लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवम्बर, 1927 को कराची (अब पाकिस्तान) में हुआ। उनकी आरंभिक शिक्षा कराची के सेंट पेट्रिक स्कूल में हुई। बाद में बम्बई। विश्वविद्यालय से उन्होंने कानून की डिग्री प्राप्त की। भारत विभाजन के समय श्री आडवाणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कराची में कार्यकर्ता थे। स्वतंत्रता के बाद श्री आडवाणी ने कई वर्ष तक राजस्थान में संघ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया। जनसंघ की स्थापना के बाद उन्हें इसका राजस्थान राज्य का सचिव बनाया गया, जहां वे 1957 तक कार्यरत रहे। बाद में उन्हें दिल्ली जनसंघ का सचिव बनाया गया। वे जनसंच संसदीय दल के सचिव पद पर भी रहे। अप्रैल 1970 से। 1988 तक श्री आडवाणी राज्यसभा के सदस्य रहे। पहली। बार नवम्बर 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए। जनता दल की सरकार में श्री आडवाणी सूचना व प्रसारण मंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता की दिशा में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए। आडवाणी रथ यात्राओं के लिए भी चर्चित रहे। वर्तमान में वे गृहमंत्री के साथ-साथ भारत के उप-प्रधानमंत्री हैं। यह पुस्तक श्री आडवाणी के व्यक्तित्व और जीवन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालती है तथा उनके संबंध में ऐसी जानकारियां देती हैं जो अभी तक अज्ञात थीं।
Reviews with the most likes.
There are no reviews for this book. Add yours and it'll show up right here!